बिहार विधानसभा में निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक पारित

By भाषा | Updated: December 1, 2021 00:53 IST2021-12-01T00:53:55+5:302021-12-01T00:53:55+5:30

Private Universities (Amendment) Bill passed in Bihar Assembly | बिहार विधानसभा में निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक पारित

बिहार विधानसभा में निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक पारित

पटना, 30 नवंबर बिहार विधानसभा ने मंगलवार को बिहार निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित कर दिया जिसमें राज्य में नए निजी संस्थानों की बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मानदंडों में ढील देने का प्रस्ताव है।

बिहार निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 के पारित होने के साथ निजी विश्वविद्यालयों को अस्थायी स्थानों से कार्य करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते वे अन्य सभी शर्तों को पूरा करते हों।

विधेयक के अनुसार इसके अलावा यदि वे इसे दो साल की निर्धारित अवधि के भीतर विकसित करने में असमर्थ हैं तो उन्हें इसे पूरा करने के लिए और दो साल मिलेंगे।

सदन में विधेयक पेश करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य में निजी विश्वविद्यालयों के कामकाज को जल्द से जल्द सुगम बनाना है।

उन्होंने कहा कि राज्य में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब विधानसभा ने संशोधन विधेयक पारित कर दिया है तो उन आवेदनों की जांच की प्रक्रिया भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।

वर्तमान में बिहार में कोई निजी विश्वविद्यालय नहीं है जबकि राज्य सरकार के अधीन संचालित कई मुक्त, कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय हैं।

बिहार विधानसभा ने मंगलवार को इसके अलावा बिहार तकनीकी सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 को भी पारित कर दिया ।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में डॉक्टरों, इंजीनियरों और पशु चिकित्सकों की भर्ती की जाती है।

संशोधन विधेयक में इस आयोग के प्रशासनिक कामकाज में कुछ बदलाव करने का प्रस्ताव है। शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘संशोधित विधेयक के पारित होने से डॉक्टरों, इंजीनियरों और पशु चिकित्सकों का चयन अधिक सुविधाजनक और तेज हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private Universities (Amendment) Bill passed in Bihar Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे