निजी अस्पताल की नर्स ने नर्सिंग प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया

By भाषा | Updated: June 8, 2021 17:23 IST2021-06-08T17:23:04+5:302021-06-08T17:23:04+5:30

Private hospital nurse filed a rape case against the nursing in-charge | निजी अस्पताल की नर्स ने नर्सिंग प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया

निजी अस्पताल की नर्स ने नर्सिंग प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया

जयपुर, आठ जून जयपुर में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की 25 वर्षीय नर्स ने एक नर्सिंगकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से सोमवार को दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी ने उसके साथ 6-7 जून की रात को अस्पताल परिसर में कथित रूप से दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल को कोविड केंद्र बनाया गया है और आरोपी उसका नर्सिंग प्रभारी है।

सिंह ने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल जांच करवा ली गई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private hospital nurse filed a rape case against the nursing in-charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे