लाइव न्यूज़ :

न‍िजी चिकित्‍सकों ने ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ विधेयक को वापस लेने की मांग करते हुए जयपुर में किया प्रदर्शन, सरकार ने किया इनकार, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2023 08:26 IST

निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ. विजय कपूर ने बताया कि आज बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय क‍िया गया कि राज्य के सभी निजी अस्पताल भविष्य में राज्य सरकार की किसी भी योजना (आरजीएचएस एवं चिरंजीवी) में काम नहीं करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देविधेयक को प्रवर समिति की सिफारिशों के अनुसार पारित किया गया था।डॉक्टरों का कहना है कि उनकी एक सूत्री मांग व‍िधेयक को वापस लेना है और सरकार द्वारा मांग पूरी किए जाने के बाद ही इसके बिंदुओं पर कोई चर्चा होगी।

जयपुरः राजस्थान के निजी अस्‍पतालों एवं नर्सिंग होम के चिकित्सकों व सम्बद्ध कर्मचारियों ने राज्य सरकार के ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ (आरटीएच) विधेयक के विरोध में सोमवार को जयपुर में विशाल रैली निकाली और अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इन चिकित्सकों ने राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है कि निजी अस्‍पताल भविष्य में राज्य सरकार की किसी भी चिकित्सा योजना में हिस्सेदार नहीं बनेंगे।

सरकार और निजी अस्पतालों के बीच क्या है विवाद?

वर्तमान में राज्य में आम जनता के लिए दो योजनाएं "चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना" और राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए "राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना" (आरजीएचएस) चल रही हैं, जिसके तहत सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में इलाज के लिए तय नियमों के अनुसार प्रतिपूर्ति की जाती है। निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ. विजय कपूर ने बताया कि आज बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय क‍िया गया कि राज्य के सभी निजी अस्पताल भविष्य में राज्य सरकार की किसी भी योजना (आरजीएचएस एवं चिरंजीवी) में काम नहीं करेंगे।

न‍िजी अस्‍पताल व नर्सिंग होम के संचालकों ने यह फैसला राज्‍य व‍िधानसभा में पिछले सप्ताह पारित स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक को वापस लेने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए क‍िया है। व‍िधेयक का विरोध कर रहे इन न‍िजी च‍िक‍ित्‍सकों व सम्‍बद्ध कर्मचारियों ने अपनी इस मांग को लेकर लेकर दबाव बनाने के लिए सोमवार को जयपुर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए विशाल रैली निकाली। इन च‍िक‍ित्‍सकों का कहना है कि आरटीएच विधेयक से निजी अस्पताल के कामकाज में नौकरशाही का दखल बढ़ेगा।

विधेयक में क्या है?

विधेयक के अनुसार, राज्य के प्रत्येक निवासी को किसी भी "सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान, स्वास्थ्य देखभाल प्रतिष्ठान और नामित स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों" में "बिना पूर्व भुगतान" के आपातकालीन उपचार और देखभाल का अधिकार होगा।

निजी च‍िक‍ित्‍सकों की रैली एसएमएस अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर छात्रावास मैदान से शुरू हुई जो सूचना केंद्र तिराहा, महारानी कॉलेज तिराहा, अशोक मार्ग और एमआई रोड पर पांच बत्ती, अजमेर गेट, न्यू गेट, अल्बर्ट हॉल होते हुए रेजिडेंट हॉस्टल मैदान पहुंची। इसमें बड़ी संख्‍या में निजी च‍िक‍ित्‍सकों, उनके परिवार के सदस्य और अन्य लोग शामिल थे। चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों व अन्‍य लोगों ने भी इसमें भाग लिया।

निजी डॉक्टरों के साथ सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी दो घंटे तक काम का बहिष्कार किया

निजी च‍िक‍ित्‍सकों की हड़ताल के कारण पिछले कई दिनों से राज्‍य में निजी अस्पताल और नर्सिंग होम बंद हैं। इसका असर सरकारी अस्पतालों में देखने को म‍िला है जहां बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं क्योंकि राज्य भर के सरकारी डॉक्टरों ने निजी डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए दो घंटे तक काम का बहिष्कार किया।

मुख्य सचिव उषा शर्मा और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को आंदोलनरत निजी अस्पतालों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की और उन्हें विधेयक के संबंध में उनके सुझावों पर चर्चा करने का आश्वासन दिया। हालांकि, न‍िजी च‍िक‍ित्‍सक इस विधेयक को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं और कहा कि बिल वापस लेने के बाद ही कोई चर्चा संभव है।

डॉक्टर विधेयक वापस लेने पर अड़े, सरकार ने ऐसा करने से साफ इनकार किया

विधेयक को प्रवर समिति की सिफारिशों के अनुसार पारित किया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी एक सूत्री मांग व‍िधेयक को वापस लेना है और सरकार द्वारा मांग पूरी किए जाने के बाद ही इसके बिंदुओं पर कोई चर्चा होगी। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि व‍िधेयक वापस नहीं लिया जाएगा क्योंकि डॉक्टरों द्वारा दिए गए सभी सुझावों को पहले ही व‍िधेयक में शामिल कर लिया गया है और इसलिए यह मांग अनुचित है।

निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव कपूर ने कहा क‍ि डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं और ऐसे में अगर रेजिडेंट डॉक्टरों या हड़ताल में शामिल सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाती है तो नाराजगी और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि रैली के बाद बैठक हुई जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं के तहत काम नहीं करने का फैसला लिया गया। 

टॅग्स :राजस्थानजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत