अमेरिका के साथ वैश्विक साझेदारी मजबूत करने को प्राथमिकता दी जाएगी : भारत

By भाषा | Updated: January 22, 2021 19:37 IST2021-01-22T19:37:29+5:302021-01-22T19:37:29+5:30

Priority will be given to strengthening global partnership with America: India | अमेरिका के साथ वैश्विक साझेदारी मजबूत करने को प्राथमिकता दी जाएगी : भारत

अमेरिका के साथ वैश्विक साझेदारी मजबूत करने को प्राथमिकता दी जाएगी : भारत

नयी दिल्ली, 22 जनवरी भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ व्यापक वैश्विक साझेदारी और अधिक मजबूत करने का लक्ष्य रखेगा तथा सभी स्तर पर संपर्क कायम रखेगा।

अमेरिका में जो बाइडेन के नये राष्ट्रपति के तौर पर बुधवार को शपथ ग्रहण करने और नया प्रशासन आने के आलोक में विदेश मंत्रालय ने यह कहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत सभी स्तर पर अमेरिका के साथ संपर्क कायम रखेगा और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंध को और अधिक मजबूत करने के लिए साथ मिल कर काम करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने आठ नवंबर के चुनाव में जो बाइडन के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी थी और इसके बाद 17 नवंबर को दोनों के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी, जिस दौरान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बाइडन ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक साझेदारी मजबूत करने के लिए काम करने की अपनी रूचि दोहराई थी।’’

प्रवक्ता ने बाइडन प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य की रणनीति पर पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए यह कहा।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘20 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रभार संभालने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शुभकामना संदेश भेजा...नया प्रशासन आ रहा है ऐसे में हम सभी स्तर पर संपर्क कायम रखेंगे तथा बहुआयामी द्विपक्षीय संबंध को और अधिक मजबूत करने के लिए काम करेंगे और साझा हित की वैश्विक चुनौतियों पर साथ मिलकर काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priority will be given to strengthening global partnership with America: India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे