कोरोना वायरस की जांच-उपचार एवं टीकाकरण में बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाए: राजस्थान भाजपा
By भाषा | Updated: June 19, 2021 20:32 IST2021-06-19T20:32:04+5:302021-06-19T20:32:04+5:30

कोरोना वायरस की जांच-उपचार एवं टीकाकरण में बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाए: राजस्थान भाजपा
जयपुर, 19 जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए उसकी जांच, उपचार में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को प्राथमिकता दिये जाने तथा उनके टीकाकरण की व्यवस्था घर के पास ही कराए जाने की मांग की है और इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से डॉ. पूनियां ने गहलोत से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस प्रबंधन से जुड़े शीर्ष विशेषज्ञों के अनुसार उम्रदराज, बुजुर्ग लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा सर्वाधिक है। उन्होंने लिखा है कि इस वैश्विक महामारी की पहली एवं दूसरी लहर में प्रदेश में कई बुजुर्ग लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है, इस तथ्य के बाद भी राज्य में बुजुर्ग व दिव्यांगों को टीकाकरण में सहूलियत नहीं दी जा रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को कोरोना वायरस की जांच तथा उपचार में प्राथमिकता दी जाए तथा उनके टीकाकरण की व्यवस्था उनके घर के आसपास ही की जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।