अर्थव्यवस्था का प्रभावी तंत्र साबित हुआ प्रधानमंत्री का 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र : नकवी

By भाषा | Updated: November 15, 2021 12:48 IST2021-11-15T12:48:41+5:302021-11-15T12:48:41+5:30

Prime Minister's mantra of 'Vocal for Local' proved to be an effective mechanism of economy: Naqvi | अर्थव्यवस्था का प्रभावी तंत्र साबित हुआ प्रधानमंत्री का 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र : नकवी

अर्थव्यवस्था का प्रभावी तंत्र साबित हुआ प्रधानमंत्री का 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र : नकवी

नयी दिल्ली, 15 नवंबर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "वोकल फॉर लोकल" का मंत्र देश की अर्थव्यवस्था और स्वदेशी से स्वावलम्बन का प्रभावी तंत्र साबित हुआ है।

नकवी ने ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला’ (आईआईटीएफ) में आयोजित "हुनर हाट" के उद्घाटन के अवसर पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के "वोकल फॉर लोकल" और "स्वदेशी" के आह्वान से हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में भारत की पुश्तैनी विरासत को प्रोत्साहन मिला और "हुनर हाट" के जरिये दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों ने "आत्मनिर्भर भारत" के संकल्प को शक्ति दी है। "

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल में विश्व की आर्थिक तंगी के संकट के समय भी स्वदेशी उत्पादनों ने भारतीय जरूरतों और अर्थव्यवस्था के “सुरक्षा कवच” का काम किया।

उन्होंने जोर देकर कहा, "जो देश अनाज के लिए भी विदेशी आयात पर निर्भर करता था वह देश खुद पर्याप्त अनाज का उत्पादन ही नहीं कर रहा है बल्कि दुनिया को भी निर्यात कर रहा है। यह देश के अन्नदाताओं की मेहनत और मोदी सरकार के "आत्मनिर्भर कृषि एवं कृषक" के प्रभावी उपायों का नतीजा है।"

व्यापार मेला में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित "हुनर हाट", देश भर में आयोजित किये जा रहे "हुनर हाटों" की श्रंखला का 33वां है। इसमें 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 550 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हुए हैं।

नकवी के अनुसार, पिछले 6 वर्षों में "हुनर हाट" के माध्यम से 6 लाख 75 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने में सफलता मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister's mantra of 'Vocal for Local' proved to be an effective mechanism of economy: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे