मानवाधिकार आयोग के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
By भाषा | Updated: October 11, 2021 14:28 IST2021-10-11T14:28:11+5:302021-10-11T14:28:11+5:30

मानवाधिकार आयोग के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई।
मानवाधिकार संरक्षण कानून, 1993 के तहत आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को मानवाधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ की गई थी।
एनएचआरसी मानवाधिकारों के उल्लंघन का संज्ञान लेता है, जांच करता है और सार्वजनिक प्राधिकारों द्वारा पीड़ितों को दिए जाने के लिए मुआवजे की सिफारिश करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।