कोरोना के खिलाफ लड़ने की बजाय रैलियां कर बेरुखी और लापरवाही का परिचय दे रहे प्रधानमंत्री: कांग्रेस
By भाषा | Updated: April 17, 2021 17:22 IST2021-04-17T17:22:44+5:302021-04-17T17:22:44+5:30

कोरोना के खिलाफ लड़ने की बजाय रैलियां कर बेरुखी और लापरवाही का परिचय दे रहे प्रधानमंत्री: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से निपटने की बजाय पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करके बेरुखी और लापरवाही का परिचय दे रहे हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहकर अपना काम करना चाहिए और मुख्यमंत्रियों के साथ समन्वय बनाकर कोरोना से निपटना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री दिल्ली में रहकर कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने की बजाय पश्चिम बंगाल में सभाएं कर रहे हैं। उनकी तरफ से यह हैरान करने वाली बेरुखी दिख रही है।’’
चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि पश्चिम बंगाल के लोग इसका संज्ञान लेंगे और उन्हें हैरान कर देने वाला जवाब देंगे।’’
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने भी दावा किया कि प्रधानमंत्री ‘घोर लापरवाही’ का परिचय दे रहे हैं, जिसके लिए जनता सबक सिखाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।