पीएम मोदी पहुंचे दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा, गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर किया नमन

By भाषा | Updated: May 1, 2021 09:12 IST2021-05-01T08:46:46+5:302021-05-01T09:12:19+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह अचानक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब पहुंचे थ। यहां पहुंचकर उन्होंने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर मत्था टेका। इस दौरान गुरुद्वारा में दूसरे अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे।

Prime Minister reached Shishganj Gurudwara, bowed to Guru Tegh Bahadur at 400th Prakash Parv | पीएम मोदी पहुंचे दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा, गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर किया नमन

दिल्ली के शीशगंज साहिब जब पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-एएनआई)

Highlightsनौवें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदी ने गुरुद्वारा पहुंच तक माथा टेका, इस दौरान गुरुद्वारा में अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थेप्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक पीएम के दौरे के बावजूद कोई सड़क मार्ग पर कोई अवरोधक नहीं लगाए गए थे

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व (जन्म उत्सव) पर राजधानी दिल्ली स्थित शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचे और माथा टेककर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, मोदी जिस समय गुरुद्वारा गए, उस समय सड़कों पर किसी तरह का पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए ना ही अवरोधक लगाए गए थे।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं। पिछड़ों की सेवा करने के प्रयासों और अपने साहस के लिए दुनिया भर में उनका सम्मान है। उन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ झुकने से इंकार कर दिया था। उनका सर्वोच्च बलिदान कई लोगों को मजबूती और प्रेरणा देता है।’’


केंद्र सरकार ने पिछले साल गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की पिछले दिनों एक बैठक भी हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव का अवसर एक राष्ट्रीय कर्तव्य है।

Web Title: Prime Minister reached Shishganj Gurudwara, bowed to Guru Tegh Bahadur at 400th Prakash Parv

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे