प्रधानमंत्री ने असम के कूच राजवंश के सेनापति बीर चिल्लाराय को श्रद्धांजलि दी
By भाषा | Updated: February 27, 2021 19:38 IST2021-02-27T19:38:08+5:302021-02-27T19:38:08+5:30

प्रधानमंत्री ने असम के कूच राजवंश के सेनापति बीर चिल्लाराय को श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, 27 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 वीं सदी में असम के कूच राजवंश के सेनापति रहे बीर चिलाराय की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
बीर चिलाराय (1510 से 1571) असम के कूच राजवंश के महान सेनापति थे। उन्होंने अपने बड़े भाई नर नारायण के साम्राज्य विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘महान चिलाराय वीरता और देशभक्ति का पर्याय हैं। वह महान योद्धा थे, जिन्होंने लोगों के लिए और अपने पवित्र सिद्धांतों के लिए लड़ाइयां लड़ीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।