लाइव न्यूज़ :

किसानों की आय बढ़ाने और कृषि के कायाकल्प के लिये मोदी सरकार ने उठाया ये नया कदम

By भाषा | Updated: July 2, 2019 06:15 IST

उच्च अधिकार प्राप्त समिति में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, हरियाणा के मनोहर लाल, अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सदस्य होंगे

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही कृषि क्षेत्र के कायाकल्प के इरादे से मुख्यमंत्रियों की उच्च अधिकार प्राप्त समिति का सोमवार को गठन किया। समिति के संयोजक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस होंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। विज्ञप्ति के अनुसार समिति किसानों की आय बढ़ाने के साथ कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने के उपायों पर चर्चा करेगी। समिति कृषि क्षेत्र में सुधारों को अमल में लाने के उपाय और उसके समयबद्ध क्रियान्वयन के बारे में भी सुझाव देगी। समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

उच्च अधिकार प्राप्त समिति में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, हरियाणा के मनोहर लाल, अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सदस्य होंगे। नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद इसके सदस्य सचिव बनाये गये हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार के एजेंडे में कृषि, ग्रामीण विकास, जल संरक्षण और उसका समुचित उपयोग सबसे ऊपर है। नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक में उच्च अधिकार प्राप्त समिति गठित करने का निर्णय किया गया था। प्रधानमंत्री ने अपने वादे को ध्यान में रखते हुये और नीति आयोग संचालन परिषद में विचार-विमर्श के बाद मुख्यमंत्रियों की इस उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है। नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक पिछले महीने हुई थी। 

बयान के अनुसार निर्धारित नियम शर्तों के तहत उच्च अधिकार प्राप्त समिति कृषि क्षेत्र के कायाकल्य और किसानों की आय बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेगी। साथ ही राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सुधारों को अपनाने एवं समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन के उपायों के बारे में सुझाव देगी। इन सुधारों में कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्द्धन एवं सहायता) कानून, 2017 (एपीएलएम कानून), कृषि उपज और पशुधन ठेका खेती और सेवाएं (संवर्द्धन एवं सहायता) कानून, 2018 शामिल हैं।

इसके अलावा, समिति आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसीए) 1955 के विभिन्न प्रावधानों की भी समीक्षा करेगी और कृषि विपणन और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निजी निवेश आकर्षित करने के लिये ईसीए में बदलाव के सुझाव देगी। साथ ही समिति कृषि निर्यात को बढ़ाने, खाद्य प्रसंस्करण में वृद्धि को गति देने, आधुनिक बाजार ढांचागत सुविधा, मूल्य श्रृंखला और लाजिस्टिक में निवेश आकर्षित करने के बारे में भी सुझाव देगी।

विज्ञप्ति के अनुसार समिति ई-एनएएम (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) तथा अन्य प्रासंगिक प्रायोजित योजनाओं के साथ बाजार सुधारों को जोड़ने को लेकर उपाय भी सुझाएगी। इसके अलावा समिति कृषि प्रौद्योगिकी को बेहतर करने और किसानों के लिये बेहतर गुणवत्ता वाले बीज, कृषि उपकरण आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी सुझाव देगी। भाषा रमण महाबीर महाबीर

 

टॅग्स :नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम