प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ दौरे पर जाएंगे

By भाषा | Updated: September 8, 2021 00:46 IST2021-09-08T00:46:25+5:302021-09-08T00:46:25+5:30

Prime Minister Narendra Modi to visit Aligarh on September 14 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ दौरे पर जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ दौरे पर जाएंगे

अलीगढ़/लखनऊ, सात सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ जिला मुख्‍यालय से 30 किलोमीटर दूर लोधा में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्‍य विश्‍वविद्यालय और रक्षा गलियारा (डिफेंस कारिडोर) की आधारशिला रखेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की गई।

मंगलवार को लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान में कहा गया कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुधवार को अलीगढ़ जिले का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलीगढ़ के प्रस्‍तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत वहां कार्यक्रम स्‍थल का निरीक्षण करने के उपरांत व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा करेंगे।

योगी आदित्‍यनाथ ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर अलीगढ़ में नया राज्‍य विश्‍वविद्यालय स्‍थापित करने का लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था। जानकारों का कहना है कि अलीगढ़ विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना में राजा महेंद्र सिंह ने अपनी जमीन दान की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi to visit Aligarh on September 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे