ठळक मुद्दे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को इन बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए थेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलाकारों से भी मिलेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ‘‘ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’’ विजेताओं से संवाद किया पीएम मोदी इसके साथ ही 1730 आदिवासी कलाकारों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों से भी बातचीत करेंगे। इनमें गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों के कलाकार भी हैं जिनसे वे ‘एट होम’ कार्यक्रम में मिलेंगे ।
‘प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार’ विजेताओं में जम्मू कश्मीर, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के बच्चे शामिल हैं । इन बच्चों में कला एवं संस्कृति, नवोन्मेष, शैक्षिक, समाज सेवा, खेल एवं बहादुरी के क्षेत्र के विजेता शामिल हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को इन बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए थे।