प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। यह पर्व मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। छठ पूजा के मौके प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट कर शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'सूर्य देव अपनी ऊर्जा एवं आभा से हम सबको सदैव आलोकित रखें और हमारा देश सफलता एवं समृद्धि के नित नए सोपान चढ़ता रहे।' पीएम मोदी ने शनिवार को बैंकॉक पहुंचने के बाद शुभकामना संदेश दिया। पीएम तीन दिनों के थाईलैंड दौरे पर बैंकॉक पहुंचे हैं।
बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ का समापन इस बार 2 नवंबर को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो रहा है। इससे पहले शनिवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार शाम को देशवासियों को छठ की शुभकामना दी थी।
राष्ट्रपति ने कहा, 'छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे।'
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी छठ की शुभकामनाएं दी हैं। सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर लोक आस्था और प्रकृति आराधना के महापर्व छठ पूजा पर शुभकामनाएं दीं और सभी व्रतियों के प्रति विशेष श्रद्धा व्यक्त करते हुए कामना की कि भगवान सूर्य और छठी मैया सबको सुख, शांति, स्वास्थ्य, संपत्ति और संवर्धन प्रदान करेंगे।