पीएम मोदी ने बैंकॉक पहुंचकर दी छठ व्रत की शुभकामना, आज शाम श्रद्धालु देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य

By विनीत कुमार | Updated: November 2, 2019 15:31 IST2019-11-02T15:29:35+5:302019-11-02T15:31:12+5:30

चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ का समापन इस बार 2 नवंबर को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो रहा है। इससे पहले शनिवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है।

Prime Minister Narendra Modi greetings to the country on the occasion of Chhath Pooja | पीएम मोदी ने बैंकॉक पहुंचकर दी छठ व्रत की शुभकामना, आज शाम श्रद्धालु देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य

पीएम मोदी ने दी छठ की शुभकामना (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाप्रधानमंत्री मोदी फिलहाल तीन दिन के दौरे पर थाईलैंड पहुंचे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। यह पर्व मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। छठ पूजा के मौके प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट कर शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'सूर्य देव अपनी ऊर्जा एवं आभा से हम सबको सदैव आलोकित रखें और हमारा देश सफलता एवं समृद्धि के नित नए सोपान चढ़ता रहे।' पीएम मोदी ने शनिवार को बैंकॉक पहुंचने के बाद शुभकामना संदेश दिया। पीएम तीन दिनों के थाईलैंड दौरे पर बैंकॉक पहुंचे हैं।

बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ का समापन इस बार 2 नवंबर को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो रहा है। इससे पहले शनिवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार शाम को देशवासियों को छठ की शुभकामना दी थी।

राष्ट्रपति ने कहा, 'छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे।' 

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी छठ की शुभकामनाएं दी हैं। सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर लोक आस्था और प्रकृति आराधना के महापर्व छठ पूजा पर शुभकामनाएं दीं और सभी व्रतियों के प्रति विशेष श्रद्धा व्यक्त करते हुए कामना की कि भगवान सूर्य और छठी मैया सबको सुख, शांति, स्वास्थ्य, संपत्ति और संवर्धन प्रदान करेंगे।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi greetings to the country on the occasion of Chhath Pooja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे