प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्ला द्वितीय को जॉर्डन की 100वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

By भाषा | Updated: April 14, 2021 00:51 IST2021-04-14T00:51:14+5:302021-04-14T00:51:14+5:30

Prime Minister Narendra Modi congratulated Shah Abdullah II on the 100th anniversary of Jordan | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्ला द्वितीय को जॉर्डन की 100वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्ला द्वितीय को जॉर्डन की 100वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ पर शाह अब्दुल्ला द्वितीय को बधाई देते हुए इस देश को संतुलन का वैश्विक प्रतीक करार दिया।

एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने अब्दुल्ला द्वितीय के दूरदर्शी नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जॉर्डन स्थायी एवं समावेशी विकास को हासिल करने में सफल रहा और आर्थिक तथा सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय विकास कर पाया।

पश्चिम एशिया में शांति को बढ़ावा देने में शाह अब्दुल्ला द्वितीय की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जॉर्डन आज ‘एक मज़बूत आवाज और दुनिया के महत्वपूर्ण हिस्से में संतुलन का वैश्विक प्रतीक बनकर उभरा’ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जॉर्डन का यह साझा विश्वास है कि शांति और समृद्धि के लिए शांतिपूर्ण सह अस्तित्व आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi congratulated Shah Abdullah II on the 100th anniversary of Jordan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे