प्रधानमंत्री को अवश्य ही खेद प्रकट करना चाहिए: कांग्रेस नेता ने कोविड-19 से हुई मौतों पर कहा

By भाषा | Updated: June 19, 2021 22:48 IST2021-06-19T22:48:13+5:302021-06-19T22:48:13+5:30

Prime Minister must express regret: Congress leader on Kovid-19 deaths | प्रधानमंत्री को अवश्य ही खेद प्रकट करना चाहिए: कांग्रेस नेता ने कोविड-19 से हुई मौतों पर कहा

प्रधानमंत्री को अवश्य ही खेद प्रकट करना चाहिए: कांग्रेस नेता ने कोविड-19 से हुई मौतों पर कहा

पणजी, 19 जून कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवश्य ही खेद प्रकट करना चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को असहाय छोड़ दिया।

राव ने कहा कि लोग केवल संक्रमण के कारण नहीं मरे, बल्कि ऑक्सजीन, दवाइयों, टीके की खुराक की कमी और अस्पतालों की दयनीय हालत के चलते भी उनकी मौतें हुई।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण प्रमाणपत्र पर यदि प्रधानमंत्री की तस्वीर है तो क्या उन्हें (मोदी) और केंद्र को कोविड-19 से हुई लाखों लोगों की मौत की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए।

राव ने गोवा की यात्रा पर संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियां की तथा केंद्र ने हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन होने दिया, इन सभी कारणों ने देश में संक्रमण के मामलों को तेजी से बढ़ाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister must express regret: Congress leader on Kovid-19 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे