जलगांव ट्रक हादसे में हुई मौतों पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया
By भाषा | Updated: February 15, 2021 10:43 IST2021-02-15T10:43:08+5:302021-02-15T10:43:08+5:30

जलगांव ट्रक हादसे में हुई मौतों पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया
नयी दिल्ली, 15 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ‘‘दिल दहला देने’’ वाले एक ट्रक हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
ज्ञात हो कि जलगांव जिले के किंगों गांव में आधी रात के बाद एक मंदिर के पास पपीते से लदा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई। ये लोग ट्रक में ही सवार थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।