प्रधानमंत्री मोदी का इमरान खान को पत्र लिखना सही दिशा में उठाया गया कदम: महबूबा

By भाषा | Updated: March 24, 2021 14:06 IST2021-03-24T14:06:14+5:302021-03-24T14:06:14+5:30

Prime Minister Modi's letter to Imran Khan, a step taken in the right direction: Mehbooba | प्रधानमंत्री मोदी का इमरान खान को पत्र लिखना सही दिशा में उठाया गया कदम: महबूबा

प्रधानमंत्री मोदी का इमरान खान को पत्र लिखना सही दिशा में उठाया गया कदम: महबूबा

श्रीनगर, 24 मार्च पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिखना सही दिशा में उठाया गया कदम है और उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे बातचीत और सुलह की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “अपने पाकिस्तानी समकक्ष से संवाद स्थापित करने का प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास सही दिशा में उठाया गया एक कदम है। जैसा कि वाजपेयी जी कहते थे कि कोई भी अपने दोस्त बदल सकता है लेकिन पड़ोसी नहीं। मुझे उम्मीद है कि यह बातचीत और सुलह की प्रक्रिया की ओर ले जाएगा। कश्मीर को शांति की जरूरत है।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पत्र लिख पड़ोसी मुल्क के लोगों को पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी।

उन्होंने पत्र में कहा, "एक पड़ोसी देश के रूप में, भारत पाकिस्तान के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है। इसके लिए, विश्वास का माहौल और आतंक तथा शत्रुता रहित माहौल अनिवार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi's letter to Imran Khan, a step taken in the right direction: Mehbooba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे