प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
By भाषा | Updated: April 21, 2021 21:06 IST2021-04-21T21:06:53+5:302021-04-21T21:06:53+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अधीर दा के कुशल क्षेम और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
चौधरी ने इससे पहले ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी साझा की थी।
चौधरी से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता आनंद शर्मा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।