प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-आज कोलकता पोर्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट करने की घोषणा करता हूं
By भाषा | Updated: January 12, 2020 12:29 IST2020-01-12T12:28:09+5:302020-01-12T12:29:43+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-आज कोलकता पोर्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट करने की घोषणा करता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकता प्रवास के दूसरे दिन आज रविवार को कोलकता पोर्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कर दिया है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कोलकता का यह पोर्ट भारत की आत्मनिर्भरता व आकांक्षा का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि देश के विकास का सपना लेकर जीने वाले व एक देश और एक विधान का नारा देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर इस पोर्ट का नाम रखा जाना चाहिए।
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर भारी संख्या में नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को नौजवान सीएए को समझ रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि विपक्ष इस मामले को समझना ही नहीं चाहता है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि आसमान में भले ही एक चांद चमकता हो, लेकिन दुनिया में देश को चमकाने के लिए बंगाल कई चांद दिए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र, जगदीश चंद्र, केशव चंद्र , विपीन चंद्र, बंकिम चंद्र, ईश्वर चंद्र ऐसे दर्जनों चंद्र हैं, जिन्होंने देश के नाम को वैश्विक स्तर पर उंचा किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद व रविंद्र नाथ टैगोर ने दुनिया भर को जगाने का काम किया है।
The great land of Bengal has provided intellectual leadership to our nation. https://t.co/59oeHXVzSH">pic.twitter.com/59oeHXVzSH
— Narendra Modi (@narendramodi) https://twitter.com/narendramodi/status/1216040223253172225?ref_src=tws…">January 11, 2020
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री अपने दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं। यहां पीएम मोदी का शनिवार रात को राजभवन में रूकना तय हुआ था, लेकिन वो यहां नहीं रूक कर बेलूर मठ पहुंच गए। उन्होंने रात्री विश्राम यहीं किया। खबरों की मानें तो सुबह चार बजे की आरती में भी पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। इसके अलावा, वह आज यहां स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भारी संख्या में मौजूद नौजवानों को संबोधित करेंगे।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH West Bengal: Prime Minister Narendra Modi meets saints and seers at Belur Math,Howrah https://t.co/V8rGenECS5">pic.twitter.com/V8rGenECS5
— ANI (@ANI) https://twitter.com/ANI/status/1216201913496027136?ref_src=twsrc%5Etfw">January 12, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 जनवरी) को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने हावड़ा ब्रिज के लाइट ऐंड साउंड शो का उद्घाटन