विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने मतुआ मंदिर से भाषण दिया: ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: March 28, 2021 08:40 IST2021-03-28T08:38:08+5:302021-03-28T08:40:18+5:30

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि अब बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान आप बांग्लादेश जाते हैं और लोगों के एक धड़े के सामने झूठ बोलते हैं ताकि मतदाताओं के एक वर्ग को भ्रमित किया जा सके।

Prime Minister Modi gave speech from Matua temple due to assembly elections: Mamata Banerjee | विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने मतुआ मंदिर से भाषण दिया: ममता बनर्जी

सीएम ममत बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsउल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहे है जिनमें से पहला चरण शनिवार को संपन्न हुआ।ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी ने भारत और बांग्लादेश में फैले मतुआ समुदाय के पवित्र मंदिर से भाषण देकर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन किया है।

खड़गपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के ओरकांडी स्थित मतुआ मंदिर में भाषण दिया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी ने भारत और बांग्लादेश में फैले मतुआ समुदाय के पवित्र मंदिर से भाषण देकर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन किया है।

हालांकि, मोदी ने मंदिर में दिए भाषण में कोई चुनावी वादा नहीं किया। बनर्जी ने यहां आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी पश्चिम बंगाल के चुनाव को ध्यान में रखकर बांग्लादेश के मंदिर से भाषण दे रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहे है जिनमें से पहला चरण शनिवार को संपन्न हुआ।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। हम इस मुद्दे को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएंगे।’’ पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय के लोगों की संख्या करीब तीन करोड़ है। बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर वहां गए और इस दौरान ओरकांडी जिले के मंदिर गए जो मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु हरीचंद ठाकुर का जन्मस्थान है।

इसके साथ ही उन्होंने सतखिरा के ईश्वरीपुर स्थित जशोश्वेवरी मंदिर के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं और मतदाताओं के वर्ग पर नजर रखकर बोलते हैं, यह क्या है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा चुनाव के लिए ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ के नारे के साथ वर्ष 2019 में टेक्सास में रैली की।

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अब बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान आप बांग्लादेश जाते हैं और लोगों के एक धड़े के सामने झूठ बोलते हैं ताकि मतदाताओं के एक वर्ग को भ्रमित किया जा सके।’’ बनर्जी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में हिस्सा लेने पर बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस का वीजा रद्द करने की घटना की याद दिलाते हुए पूछा कि उसी तरह मोदी का वीजा क्यों नहीं रद्द कर देना चाहिए?’’

मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया, ‘‘फिरदौस ने केवल एक रैली में हिस्सा लिया था और दोनों देशों में लोकप्रिय होने की वजह से भीड़ के समक्ष कुछ वाक्य कहे थे, भाजपा में से किसी ने उनकी गृह मंत्रालय से शिकायत की और उनका वीजा रद्द कर दिया गया।’’ ममता बनर्जी ने रेखांकित किया कि भाजपा अक्सर उनपर बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाने का आरोप लगाती हैं। उन्होंने सवाल किया कि मोदी अब क्यों मतों के लिये मार्केटिंग करने बांग्लादेश गए हैं।’’ 

Web Title: Prime Minister Modi gave speech from Matua temple due to assembly elections: Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे