प्रधानमंत्री मोदी 30 जून को कर सकते हैं मंत्रिपरिषद की बैठक

By भाषा | Updated: June 24, 2021 09:07 IST2021-06-24T00:13:23+5:302021-06-24T09:07:26+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 30 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई

Prime Minister may hold a meeting of the Council of Ministers on June 30 | प्रधानमंत्री मोदी 30 जून को कर सकते हैं मंत्रिपरिषद की बैठक

प्रधानमंत्री मोदी 30 जून को कर सकते हैं मंत्रिपरिषद की बैठक

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 30 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगीटीकाकरण की स्थिति, संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और विभिन्न मंत्रालयों की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा

नयी दिल्ली: देश में जारी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान और महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 30 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है।

सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस बैठक में देश भर में टीकाकरण की स्थिति, संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और विभिन्न मंत्रालयों की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों के साथ अलग-अलग समूहों में कई दौर की बैठकें कर चुके हैं। इन बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी उपस्थित रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister may hold a meeting of the Council of Ministers on June 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे