प्रधानमंत्री ने दूरदर्शिता के अभाव को छिपाने के लिये कोविड-19 को नजरअंदाज किया: प्रशांत किशोर
By भाषा | Updated: April 21, 2021 00:57 IST2021-04-21T00:57:55+5:302021-04-21T00:57:55+5:30

प्रधानमंत्री ने दूरदर्शिता के अभाव को छिपाने के लिये कोविड-19 को नजरअंदाज किया: प्रशांत किशोर
कोलकाता, 20 अप्रैल चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूरदर्शिता और समझ के अभाव को छिपाने के लिये कोविड-19 संकट को नजरअंदाज किया।
किशोर फिलहाल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चुनाव रणनीति संभाल रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने महामारी से जंग जीतने का दावा करके लोगों से झूठ बोला।
किशोर ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार इस तरह संकट को संभाल रही है: 1. अपनी समझ और दूरदर्शिता के अभाव को छिपाने के लिये समस्या को नजरअंदा करो। 2. अचानक हरकत में आओ, जीत हासिल करने के झूठे दावे करो। 3. यदि समस्या बरकरार रहे तो उसका ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ दो। यदि हालात में सुधार हो तो, भक्त सेना के साथ श्रेय लेने आ जाओ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।