गोवा मुक्ति दिवस पर प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता को दीं बधाई
By भाषा | Updated: December 19, 2020 11:07 IST2020-12-19T11:07:52+5:302020-12-19T11:07:52+5:30

गोवा मुक्ति दिवस पर प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता को दीं बधाई
पणजी, 19 दिसंबर गोवा मुक्ति दिवस की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य की जनता को शुभकामनाएं दीं। गोवा को 19 दिसंबर, 1961 में पुर्तगालियों के करीब 450 साल के शासन से मुक्ति मिली थी।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ गोवा मुक्ति दिवस के खास मौके पर गोवा की बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं। गोवा की स्वतंत्रता के लिए बहादुरी दिखाने वालों को हम गर्व के साथ याद करते हैं। आने वाले वर्षों में राज्य की लगातार प्रगति के लिए प्रार्थना करते हैं।’’
प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘ गोवा के लोगों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं। आप के सहयोग से गोवा लगातार प्रगति कर रहा है और विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है।’’
गोवा मुक्ति दिवस की 60वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार शाम में पणजी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शिरकत करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।