प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खामोशी की मुद्रा में चले गए: येचुरी

By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:22 IST2021-05-10T22:22:28+5:302021-05-10T22:22:28+5:30

Prime Minister and Home Minister go in silence: Yechury | प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खामोशी की मुद्रा में चले गए: येचुरी

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खामोशी की मुद्रा में चले गए: येचुरी

नयी दिल्ली, 10 मई मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उस समय में ‘खामोशी की मुद्रा’ में चले गए हैं, जब उन्हें निर्णायक ढंग से काम करने की जरूरत है।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति का उल्लेख किया और कहा कि सरकार को सक्रियता से काम करने की जरूरत है।

येचुरी ने दावा किया केंद्र सरकार ने आडंबर वाली चीजों पर पैसा खर्च किया और वैज्ञानिक परामर्शों को खारिज दिया।

उन्होंने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जब आपको अस्पताल बनवाने चाहिए तो आप महल बनवा रहे हैं।’’

माकपा नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह उस समय में ‘खामोशी की मुद्रा’ में चले गए हैं, जब उन्हें निर्णायक ढंग से काम करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister and Home Minister go in silence: Yechury

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे