प्रेस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव नतीजे आए, वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता बने अध्यक्ष

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2019 11:06 IST2019-08-21T10:47:09+5:302019-08-21T11:06:44+5:30

कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों की पेंशन, सीजीएचएस सुविधा को सरकारी कर्मचारियों के समरूप बनाने, रेलवे पास की वैधता 2 साल करने को लेकर सरकार से बातचीत की जाएगी।

press association election results jaishankar gupta elected president | प्रेस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव नतीजे आए, वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता बने अध्यक्ष

प्रेस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव नतीजे आए, वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता बने अध्यक्ष

Highlightsकार्यकारिणी सदस्यों में ए.बी. खां, केपी मलिक, हुमा खान, ए.दुबे व शाहिद अब्बास निर्वाचित हुए हैं।इस बार प्रेस एसोसिएशन में 328 वोट डाले गए।

प्रेस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव नतीजे आ गए हैं। पीआईबी एक्रीडिएटेड-प्रत्यातित पत्रकारों की इस संस्था के चुनाव में जयशंकर गुप्ता अध्यक्ष, आनंद मिश्रा उपाध्यक्ष, सीके नायक महासचिव, कल्याण बरूआ संयुक्त सचिव व संतोष ठाकुर कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में ए.बी. खां, केपी मलिक, हुमा खान, ए.दुबे व शाहिद अब्बास निर्वाचित हुए हैं। इस बार प्रेस एसोसिएशन में 328 वोट डाले गए। पिछले चुनाव में 342 वोट डाले गए थे।

प्रेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा और कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों की पेंशन, सीजीएचएस सुविधा को सरकारी कर्मचारियों के समरूप बनाने, रेलवे पास की वैधता 2 साल करने को लेकर सरकार से बातचीत की जाएगी।

कुछ मंत्रालयों में पीआईबी कार्ड होने के बावजूद भी पत्रकारों के प्रवेश बंदी पर भी सरकार से बातचीत की जाएगी। इसके अलावा मंत्रियों, अधिकारियों के साथ परस्पर संवाद का तंत्र भी विकसित किया जाएगा।

प्रेस एसोसिएशन से टीवी पत्रकारों को जोडने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य लंबित मसलों, जिनमें आवास आदि शामिल है, उन पर संबंधित लोगों से चर्चा की जाएगी।

English summary :
Press Association Election Results 2019: New executive of the Press Association have is Jaishankar Gupta has been elected as Chairman, Anand Mishra as Vice-President, CK Nayak General Secretary, Kalyan Barua Joint Secretary and Santosh Thakur as Treasurer in the election of PIB Accredited-accredited journalists.


Web Title: press association election results jaishankar gupta elected president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली