राष्ट्रपति द्रास में जवानों के साथ मनायेंगे दशहरा

By भाषा | Updated: October 13, 2021 19:15 IST2021-10-13T19:15:22+5:302021-10-13T19:15:22+5:30

President will celebrate Dussehra with soldiers in Dras | राष्ट्रपति द्रास में जवानों के साथ मनायेंगे दशहरा

राष्ट्रपति द्रास में जवानों के साथ मनायेंगे दशहरा

नयी दिल्ली, 13 अक्तूबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस साल परंपरा से इतर दशहरा लद्दाख के द्रास क्षेत्र में जवानों के साथ मनायेंगे । आमतौर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा मनाते हैं ।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ‘‘ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 और 15 अक्टूबर को लद्दाख और जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जायेंगे।’’

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति 14 अक्टूबर को सिंधु घाट, लेह में सिंधु दर्शन पूजा करेंगे तथा वह शाम को ऊधमपुर में सैनिकों के साथ संवाद भी करेंगे।

राष्ट्रपति 15 अक्टूबर को द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और अधिकारियों व जवानों के साथ संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि दशहरा शुक्रवार को मनाया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President will celebrate Dussehra with soldiers in Dras

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे