राष्ट्रपति ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोक सेवकों के योगदान की सराहना की

By भाषा | Updated: April 21, 2021 16:35 IST2021-04-21T16:35:41+5:302021-04-21T16:35:41+5:30

President praised the contribution of public servants in the fight against Kovid-19 | राष्ट्रपति ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोक सेवकों के योगदान की सराहना की

राष्ट्रपति ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोक सेवकों के योगदान की सराहना की

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोक सेवा दिवस पर बुधवार को लोक सेवकों को बधाई दी और कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय नौकरशाही आधार स्तम्भ रही है ।

गौरतलब है कि भारत सरकार प्रति वर्ष 21 अप्रैल को ‘लोक सेवा दिवस’ के रूप में मनाती है ।

आज ही के दिन 1947 में देश के पहले गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल ने राजधानी स्थित मेटकॉफ हाउस में प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को संबोधित किया था। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने लोक सेवकों को ‘‘देश का लौह ढांचा’’ करार दिया था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ लोक सेवा दिवस पर सभी वर्तमान एवं पूर्व लोक सेवकों को शुभकामनाएं । हमारी नौकरशाही को सही अर्थो में लौह ढांचा कहा गया है और आप कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आधार स्तम्भ रहे हैं । ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आपने पेशेवर उत्कृष्टता और लोक सेवा के प्रति समर्पण के मानदंडों को ऊंचा किया ।’’

कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में आगे है । भारत में लोक सेवकों ने कोरोना वायरस महामारी की अभूतपूर्व चुनौतियों से निपटने में काफी योगदान दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President praised the contribution of public servants in the fight against Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे