राष्ट्रपति कोविंद का सेना के अस्पताल में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ
By भाषा | Updated: September 24, 2021 17:10 IST2021-09-24T17:10:37+5:302021-09-24T17:10:37+5:30

राष्ट्रपति कोविंद का सेना के अस्पताल में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ
नयी दिल्ली, 24 सितंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शुक्रवार सुबह सेना के अस्पताल में दूसरी आंख के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ । राष्ट्रपति भवन के बयान में यह जानकारी दी गई।
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ‘‘ राष्ट्रपति का ऑपरेशन सफल रहा है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । ’’
राष्ट्रपति की एक आंख में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन 19 अगस्त 2021 को सेना के अस्पताल में हुआ था ।
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दूसरी आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुक्रवार (24 सितंबर) की सुबह सेना के सेना के रिचर्स ऐंड रेफरल अस्पताल, नई दिल्ली में हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।