राष्ट्रपति कोविंद ने किन्नौर त्रासदी पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री से बात की

By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:19 IST2021-08-12T20:19:00+5:302021-08-12T20:19:00+5:30

President Kovind talks to Himachal Pradesh Governor, Chief Minister on Kinnaur tragedy | राष्ट्रपति कोविंद ने किन्नौर त्रासदी पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री से बात की

राष्ट्रपति कोविंद ने किन्नौर त्रासदी पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री से बात की

नयी दिल्ली, 12 अगस्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किन्नौर में भूस्खलन त्रासदी पर बात की और लोगों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे बताया गया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद मलबे में फंसे लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए अभियान बृहस्पतिवार सुबह पुन: शुरू हुआ था तथा इस दौरान चार और शव बरामद हुए हैं। इस आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने किन्नौर में हुई त्रासदी के बारे में जानने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से बात की। मैंने लोगों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।’’

निचार तहसील के निगुलसारी क्षेत्र के चौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर बुधवार की दोपहर को भूस्खलन के बाद पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस आ गई थी, जो रिकांग पियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind talks to Himachal Pradesh Governor, Chief Minister on Kinnaur tragedy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे