राष्ट्रपति कोविंद ने गोवा के 60वें मुक्ति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 19, 2020 19:49 IST2020-12-19T19:49:56+5:302020-12-19T19:49:56+5:30

President Kovind pays tribute to the martyrs on Goa's 60th Liberation Day | राष्ट्रपति कोविंद ने गोवा के 60वें मुक्ति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति कोविंद ने गोवा के 60वें मुक्ति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

पणजी, 19 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को गोवा के 60वें मुक्ति दिवस के अवसर पर यहां शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

यह तटीय राज्य 19 दिसंबर, 1961 को पुर्तगाल के औपनिवेशिक शासन से मुक्त हुआ था।

राष्ट्रपति ने गोवा के राज्यपाल बी एस कोश्यारी, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य लोगों के साथ आजाद मैदान स्थित शहीद स्मारक का दौरा किया।

यह स्मारक स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बनाया गया है जिन्होंने 450 साल के दमनकारी पुर्तगाली शासन से गोवा की मुक्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था।

राष्ट्रपति दो दिन की यात्रा पर आज दोपहर को गोवा पहुंचे। डाबोलिम हवाई अड्डे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।

आजाद मैदान में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के बाद, राष्ट्रपति ने मुक्ति दिवस पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए प्रस्थान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind pays tribute to the martyrs on Goa's 60th Liberation Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे