राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Published: September 4, 2021 05:13 PM2021-09-04T17:13:14+5:302021-09-04T17:13:14+5:30

President greets teachers on the eve of Teacher's Day | राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्‍या पर शनिवार को देशभर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक मजबूत एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में बहुमूल्य योगदान देने के लिये वह सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हैं । राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षक दिवस प्रख्‍यात विद्वान, दार्शनिक और शिक्षाविद पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं ।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘शिक्षक दिवस ऐसा अवसर है जब हम अपने बच्चों के बौद्धिक एवं नैतिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी शिक्षकों की समर्पित सेवाओं का सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान शिक्षकों द्वारा अपनाये गए अध्यापन के तरीके में महत्वपूर्ण बदलाव आया और लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षा लागू होने पर इससे जुड़ी चुनौतियों को स्वीकार किया । कोविंद ने कहा कि शिक्षकों ने छात्रों को निर्बाध शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करने के लिये प्रभावी कदम उठाये। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा, ‘‘एक मजबूत एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में बहुमूल्य योगदान देने के लिये हम सभी सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President greets teachers on the eve of Teacher's Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे