राष्ट्रपति ने ग्रूप कैप्टन वरूण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 14:03 IST2021-12-15T14:03:46+5:302021-12-15T14:03:46+5:30

President condoles the death of Group Captain Varun Singh | राष्ट्रपति ने ग्रूप कैप्टन वरूण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति ने ग्रूप कैप्टन वरूण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्र उनका कृतज्ञ रहेगा।

राष्ट्रपति भवन के हवाले से ट्वीट में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि जीवन से बहादुरी से संघर्ष करने के बाद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के अंतिम सांस लेने की खबर से दुखी हूं ।

उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने वीरता की भावना और अदम्य साहस का प्रदर्शन किया।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा । उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

गौरतलब है कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी। वरूण सिंह का बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President condoles the death of Group Captain Varun Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे