बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गौतम बुद्ध नगर में तैयारियां तेज

By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:00 IST2021-12-30T21:00:01+5:302021-12-30T21:00:01+5:30

Preparations intensified in Gautam Buddha Nagar regarding board examinations | बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गौतम बुद्ध नगर में तैयारियां तेज

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गौतम बुद्ध नगर में तैयारियां तेज

नोएडा, 30 दिसंबर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 55 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं के लगभग 38 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए पहले ही जियो टैगिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जियो टैगिंग के जरिए जिले के सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर संसाधनों की पड़ताल की गई थी। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर गठित समितियों ने केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी किया था।

सिंह ने कहा कि परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने केंद्रों का निर्धारण कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिले के 55 विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparations intensified in Gautam Buddha Nagar regarding board examinations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे