कोविड-19 टीकाकरण के लिए हरियाणा में तैयारी तेज की गई

By भाषा | Updated: December 22, 2020 19:53 IST2020-12-22T19:53:51+5:302020-12-22T19:53:51+5:30

Preparations expedited in Haryana for Kovid-19 vaccination | कोविड-19 टीकाकरण के लिए हरियाणा में तैयारी तेज की गई

कोविड-19 टीकाकरण के लिए हरियाणा में तैयारी तेज की गई

चंडीगढ़, 22 दिसंबर कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने उन स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण करना शुरू कर दिया है जिन्हें पहले चरण में टीका दिया जाएगा।

कोरोना वायरस टीके की आपूर्ति पर निगरानी रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित किये गए डिजिटल मंच ‘को विन’ पर अब तक सरकारी और निजी क्षेत्र के 1.9 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों का डेटा डाला जा चुका है।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि विभाग ने “पहले ही 1,800 टीकाकरण स्थलों की पहचान कर ली है और टीका देने की प्रक्रिया के लिए 5,000 से ज्यादा कर्मियों को चिह्नित किया गया है।”

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, “इसके अलावा हर जिले तक टीका पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास 22 टीकाकरण वैन हैं जिनसे राज्यभर में टीके पहुंचाए जाएंगे।”

अधिकारी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने टीकाकरण के लिए विस्तृत योजना बनाई है।

कोल्ड स्टोरेज की उपलब्धता पर अधिकारी ने कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में कोल्ड चेन स्पेस है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparations expedited in Haryana for Kovid-19 vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे