इलाज न मिलने पर गर्भवती आदिवासी महिला की मौत

By भाषा | Updated: October 24, 2021 18:28 IST2021-10-24T18:28:05+5:302021-10-24T18:28:05+5:30

Pregnant tribal woman dies due to lack of treatment | इलाज न मिलने पर गर्भवती आदिवासी महिला की मौत

इलाज न मिलने पर गर्भवती आदिवासी महिला की मौत

जव्हार (महाराष्ट्र), 24 अक्टूबर महाराष्ट्र में पालघर के जव्हार में कथित तौर पर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में 35 वर्षीय एक गर्भवती आदिवासी महिला की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि धाबेरी की रेखा पोटिंडा को शनिवार दोपहर को प्रसव पीड़ा हुई और उसे सबसे पहले साखरसेठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पतंगशाह मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि वहां से उसे शाम को नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही बच्चे की गर्भ में मौत हो गयी और शनिवार देर रात करीब एक बजे महिला की भी मौत हो गयी।

पालघर जिला परिषद के सीईओ सिद्धराम सालीमथ ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं और वह जिला तथा तालुक स्वास्थ्य अधिकारियों से इसके बारे में पूछताछ करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pregnant tribal woman dies due to lack of treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे