प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भारत के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा का अवसर : विदेश राज्यमंत्री

By भाषा | Updated: December 9, 2020 00:55 IST2020-12-09T00:55:28+5:302020-12-09T00:55:28+5:30

Pravasi Bharatiya Divas Conference: An opportunity to discuss the challenges before India: Minister of State for External Affairs | प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भारत के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा का अवसर : विदेश राज्यमंत्री

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भारत के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा का अवसर : विदेश राज्यमंत्री

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने मंगलवार को कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 भारत के समक्ष मौजूद सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के समाधान पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगा।

प्रवासी भारतीय दिवस 2021 की वेबसाइट के उद्घाटन के मौके पर मुरलीधरन ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान का जश्न मनाने का दिन है।

उन्होंने कहा कि नौ जनवरी को जश्न मनाने के लिये चुना गया है क्योंकि इसी दिन 1915 में महान प्रवासी महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस लौटे थे, जिसके साथ ही भारत का स्वतंत्रता संग्राम शुरू हो गया था और भारतीयों का जीवन हमेशा के लिये बदल गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pravasi Bharatiya Divas Conference: An opportunity to discuss the challenges before India: Minister of State for External Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे