प्रतीक गांधी अब ‘रावण लीला’ में नजर आएंगे

By भाषा | Updated: November 13, 2020 14:03 IST2020-11-13T14:03:14+5:302020-11-13T14:03:14+5:30

Prateek Gandhi will now be seen in 'Ravana Leela' | प्रतीक गांधी अब ‘रावण लीला’ में नजर आएंगे

प्रतीक गांधी अब ‘रावण लीला’ में नजर आएंगे

मुंबई, 13 नवंबर वेब सीरिज ‘स्कैम 1992 - द हर्षद मेहता स्टोरी’ के लिए दर्शकों से प्रशंसा पा चुके अभिनेता प्रतीक गांधी अब ‘रावण लीला’ में नजर आएंगे।

हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित और श्रेयस अनिल लॉलेकर की पटकथा पर बनी फिल्म को ‘मजबूत विषय-वस्तु’ वाली और मनोरंजनपरक बताया जा रहा है। इसका निर्माण पेन स्टूडियोज कर रही है। पेन स्टूडियोज ‘कहानी’, ‘हेलीकॉप्टर एला’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’ और ‘ द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी है।

पेन स्टूडियोज के जयंतिलाल गाडा ने बताया कि टीम इस फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया के प्रति आशान्वित है। वहीं गज्जर ने कहा कि उन्होंने ‘कुछ नया’ करने की कोशिश की है और उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।

फिल्म-निर्माताओं की योजना इस फिल्म को इसी साल रिलीज करने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prateek Gandhi will now be seen in 'Ravana Leela'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे