प्रशांत किशोर ने एनआरसी को लेकर बिना नाम लिए भाजपा पर हमला बोला
By भाषा | Updated: November 21, 2019 06:04 IST2019-11-21T06:04:20+5:302019-11-21T06:04:20+5:30

प्रशांत किशोर ने एनआरसी को लेकर बिना नाम लिए भाजपा पर हमला बोला
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मामले में बिना नाम लिए भाजपा पर हमला बोला है। प्रशांत ने ट्वीट कर कहा कि 15 से अधिक राज्यों में गैर-भाजपाई मुख्यमंत्री हैं और ये ऐसे राज्य हैं जहां देश की 55 फ़ीसदी से अधिक जनसंख्या है। उन्होंने आगे कहा कि आश्चर्य यह है कि उनमें से कितने लोगों से एनआरसी पर विमर्श किया गया और कितने अपने-अपने राज्यों में इसे लागू करने के लिए तैयार हैं! बुधवार को संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कहा कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा। भाषा अनवर रंजन रंजन