पटना: 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं द्वारा किये जा रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि जदयू और भाजपा पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा है कि जदयू और भाजपा के आपसी तनातनी का खामियाजा बिहार की जनता भुगत रही है। एक तरफ बिहार जल रहा है और दोनों दलों के नेता मामले के सुलझाने की जगह आपस में ही उलझ रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अग्निपथ पर आंदोलन होना चाहिए, हिंसा और तोड़फोड़ नहीं। बिहार जल रहा है और दोनों दल के नेता मामले को सुलझाने के बजाए एक दूसरे पर छींटाकशी और आरोप प्रत्यारोप में व्यस्थ हैं।
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ कहा कि बिहार में चार दिनों से उग्र प्रदर्शन हो रहा है। कई ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों को आग लगा दी गई है। कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है।
बिहार कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बिहार के 12 जिलों जहां तेजी से इसका विरोध हो रहा था। वहां शनिवार को ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।