पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच प्रशांत किशोर ने राहुल से मुलाकात की

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:44 IST2021-07-13T20:44:51+5:302021-07-13T20:44:51+5:30

Prashant Kishor meets Rahul amidst discord in Punjab Congress | पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच प्रशांत किशोर ने राहुल से मुलाकात की

पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच प्रशांत किशोर ने राहुल से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 13 जुलाई कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह के बीच जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।

राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह चल रही है। प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ महीने पहले अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था।

कुछ दिनों पहले ही किशोर ने अमरिंदर से मुलाकात की थी।

करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के बारे में कांग्रेस की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि चर्चा मुख्य रूप से पंजाब को लेकर केंद्रित थी और जल्द ही पंजाब कांग्रेस में बदलावों की घोषणा की जाएगी।

इस मुलाकात की अहमियत इस मायने में भी है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयास में हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने कुछ सप्ताह पहले किशोर से मुलाकात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prashant Kishor meets Rahul amidst discord in Punjab Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे