प्रमोद सावंत ने तृणमूल और आम आदमी पार्टी पर गोवा में ‘बैनर प्रदूषण’ फैलाने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:50 IST2021-12-27T17:50:52+5:302021-12-27T17:50:52+5:30

Pramod Sawant accuses Trinamool and Aam Aadmi Party of spreading 'banner pollution' in Goa | प्रमोद सावंत ने तृणमूल और आम आदमी पार्टी पर गोवा में ‘बैनर प्रदूषण’ फैलाने का आरोप लगाया

प्रमोद सावंत ने तृणमूल और आम आदमी पार्टी पर गोवा में ‘बैनर प्रदूषण’ फैलाने का आरोप लगाया

पणजी, 27 दिसंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) एवं तृणमूल कांग्रेस पर अगले साल के प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में ‘बैनर प्रदूषण’ फैलाने का आरोप लगाया।

सावंत ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से ऐसे बैनर को लेकर उन दलों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जो पर्यटन केंद्रित इस प्रदेश में संपत्तियां और सार्वजनिक स्थानों को कुरूप बना रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गोवा जो इस चुनाव में एक बहुत बड़ा अंतर देख रहा है, वह बैनर प्रदूषण है जिसे अरविंद केजरीवाल एवं ममता के राजनीतिक दलों ने शुरू किया है। सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति पर पर्चे चिपकाना प्रशासन एवं गोवा की सुंदरता के प्रति खुल्लमखुल्ला अवमानना है।’’

भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि गोवा के लोग आगामी चुनाव में ऐसी ताकतों को खारिज कर देंगे।

आप और तृणमूल दोनों ही दल इस तटीय प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में दाखिल हुए हैं जहां अबतक भाजपा, कांग्रेस और कुछ क्षेत्रीय दलों जैसे जीएफपी एवं एमजीपी का वर्चस्व रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pramod Sawant accuses Trinamool and Aam Aadmi Party of spreading 'banner pollution' in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे