स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया
By भाषा | Updated: September 8, 2021 00:55 IST2021-09-08T00:55:36+5:302021-09-08T00:55:36+5:30

स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया
अमृतसर, सात सितंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) द्वारा मंगलवार को गुरु ग्रन्थ साहिब का ‘प्रकाश पर्व’ मनाया गया।
सिख परंपरा के अनुसार, गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब में अखंड पाठ किया गया जहां गुरु अर्जुन देव ने 1604 में गुरु ग्रन्थ साहिब का संकलन किया था।
स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने सिख समुदाय के लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।