प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- जयपुर सहित देश के कई शहरों में अप्रैल 2020 से बीएस सिक्स ईंधन मिलने लगेगा

By भाषा | Updated: October 9, 2019 00:27 IST2019-10-09T00:27:20+5:302019-10-09T00:27:20+5:30

प्रकाश जावड़ेकर बताया कि सरकार ने देश के 122 शहरों के लिए नेशनल क्लीन एयर कार्यक्रम बनाया गया है। इसमें प्रत्येक शहर के प्रदूषण के स्तर के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के लिए योजनाएं बनायी जाएंगी।

Prakash Javadekar said- BS Six fuel will be available in many cities of the country including Jaipur from April 2020. | प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- जयपुर सहित देश के कई शहरों में अप्रैल 2020 से बीएस सिक्स ईंधन मिलने लगेगा

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- जयपुर सहित देश के कई शहरों में अप्रैल 2020 से बीएस सिक्स ईंधन मिलने लगेगा

Highlights प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि जयपुर सहित देश के अनेक प्रमुख शहरों में आगामी एक अप्रैल से बीएस सिक्स ईंधन मिलने लगेगा।जावड़ेकर ने यहाँ मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान :एम एन आई टी: परिसर में पौधा लगाने के बाद

 केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि जयपुर सहित देश के अनेक प्रमुख शहरों में आगामी एक अप्रैल से बीएस सिक्स ईंधन मिलने लगेगा। जावड़ेकर ने यहाँ मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान :एम एन आई टी: परिसर में पौधा लगाने के बाद कहा कि बीएस सिक्स ईंधन के लिए 60 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और इससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण में 80-90 प्रतिशत की कमी आएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने देश के 122 शहरों के लिए नेशनल क्लीन एयर कार्यक्रम बनाया गया है। इसमें प्रत्येक शहर के प्रदूषण के स्तर के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के लिए योजनाएं बनायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि देश में पर्यावरण को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप देश का वन क्षेत्र 15 हज़ार वर्ग किलोमीटर बढ़ा है और अब यह कुल क्षेत्रफल का 25 प्रतिशत हो गया है। हमें इसे बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने के प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि संस्था में इस वर्ष दाख़िल होने वाले 840 विद्यार्थियों ने कैंपस में ही पौधे लगाए हैं जो एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि हर शिक्षण संस्थान, फ़ैक्ट्री और अन्य व्यापारिक परिसरों में इस तरह की पहल की जानी चाहिए ताकि हम अपने लिए ऑक्सीजन बैंक बना सके। 

Web Title: Prakash Javadekar said- BS Six fuel will be available in many cities of the country including Jaipur from April 2020.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे