लाइव न्यूज़ :

आरोपों पर प्रफुल्ल पटेल की सफाई, 'इकबाल मिर्ची से कोई कनेक्शन नहीं, समन मिला तो जाएंगे ईडी के पास'

By विनीत कुमार | Updated: October 15, 2019 18:34 IST

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को इकबाल मिर्ची के साथ कथित लैंड डील मामले में समन भेजा है और पूछताछ के लिए 18 अक्टूबर को आने को कहा है। एनसीपी वैसे प्रफुल्ल पटेल पर लग रहे आरोपों से इनकार कर चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देइकबाल मिर्ची से जुड़ी कथित लैंड डील पर प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई प्रफुल्ल पटेल ने साथ ही कहा कि अगर ईडी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती है तो वे जाएंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े उन आरोपों से इनकार किया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की संपत्ति के साथ कथित 'हेराफेरी' के साथ सौदा किया। पटेल ने कहा कि संपत्ति के दस्तावेज दिखाते हैं कि लेनदेन साफ-सुथरा और पारदर्शी है।

पटेल ने कहा उनके परिवार के पास कोई ऐसी प्रॉपर्टी नहीं है जो इकबाल मिर्ची से जुड़ी हो। प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, 'हम न सीजे प्रॉपर्टी (Ceejay Property) देखते हैं और नहीं इसके इंचार्ज ही हैं।' बता दें कि इकाबल मिर्ची की मौत 2013 में हो गई थी। वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी था।

इससे पहले ये रिपोर्ट आई थी कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इकबाल मोहम्मद मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची से जुड़े कम से कम 35 संपत्तियों की कुर्की की योजना बना रहा है। ईडी का दावा है कि प्रफुल्ल पटेल द्वारा संचालित एक कंपनी 'मिलिनियम डेवलपर्स' ने मुंबई के सीजे हाउस में से दो फ्लोर मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल को 2007 में ट्रांसफर किये। यह आरोप है कि जिस जमीन पर सीजे हाउस बिल्डिंग बनी है वह मिर्ची की ही रही है।

ईडी का मानना है कि इस जमीन को 'मिलिनियम डेवलपर्स' को संदेहास्पद तरीके से बेचा गया। बहरहाल, पटेल ने इस बात से इनकार किया कि उनका मिर्ची से कभी कोई संबंध रहा है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'मीडिया में जो दस्तावेज लीक हुए हैं उसे लेकर काल्पनिक बातें कही जा रही हैं। जाहिर है आपके पास ऐसे दस्तावेज हैं जो मेरी नजरों से कभी गुजरा ही नहीं।'

'नहीं मिला ईडी से कोई समन'

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उन्हें फिलहाल इस संबंध में ईडी से कोई समन नहीं मिला है। बकौल प्रफुल्ल पटेल, 'मुझे कोई नोटिस या समन नहीं मिला है। अगर नोटिस मिलता है तो मैं खुद ईडी के पास जाऊंगा।' 

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को इस मामले में समन भेजा है और पूछताछ के लिए 18 अक्टूबर को आने को कहा है।  बता दें कि एनसीपी भी प्रफुल्ल पटेल पर लग रहे आरोपों से इनकार कर चुकी है।

एनसीपी का कहना है, 'प्रफुल्ल पटेल के परिवार ने इस जमीन को जिस पर सीजे हाउस बना है, उसे 1963 में ग्वालियर के महाराजा से खरीदा था। 1978 से 2005 के बीच यह जमीन सह-मालिकों के बीच झगड़े के कारण कोर्ट रिसिवर के साथ था। इस दौरान तब की बिल्डिंग के पीछे कुछ लोगों द्वारा गैरकानूनी रूप से कब्जा जमा लिया गया था। हाई कोर्ट के आदेश के बाद जब प्रफुल्ल पटेल के परिवार ने फिर से बिल्डिंग को विस्तार दिया तो इन लोगों को तीसरे फ्लोर पर स्थानांतरित किया गया।'

ईडी के अनुसार मिर्ची के परिवार के पास कम से कम 26 प्रॉपर्टी यूके और यूएई में हैं। साथ ही 9 संपत्ति भारत में भी हैं। 

टॅग्स :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतमालेगांव नगर पंचायत चुनावः अगर आप राकांपा के 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो ठीक नहीं तो हम पैसा रोक देंगे?, अजित पवार की टिप्पणी पर हंगामा

भारतमहाराष्ट्र मंत्रिमंडल बैठकः शिंदे समूह के मंत्रियों का ‘बहिष्कार’, अजित पावर बोले-किसी असंतोष का एहसास नहीं हुआ

भारतचुनावों में पैसे बांटे जाते हैं, पैसे लेने के बाद भी मतदाता अपनी इच्छा से वोट देते, प्रफुल्ल पटेल ने राजनीतिक विवाद किया खड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र