करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर, 25 दिसंबर को खाते में आएंगे इतने हजार रुपये, अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए करना होगा ये काम
By अमित कुमार | Updated: December 20, 2020 11:33 IST2020-12-20T11:19:47+5:302020-12-20T11:33:11+5:30
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि 25 दिसंबर को किसानों के खातों में डाली जाएगी। इस बात की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
सरकार और किसान संगठनों के बीच नए कृषि कानून को लेकर इन दिनों चर्चाओं का माहौल गर्म है। कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने के लिए दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच देश के करोड़ों किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पीएम किसान की 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 25 दिसंबर को पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त के पैसे खाते में जमा किए जाएंगे। इस योजना में केंद्र सरकार तीन किस्तो में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
इस तरह चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस
-सबसे पहले pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Kisan Corner’ पर जाएं।
-स्टेटस पर क्लिक करें।
-नया पेज खुल जाएगा. अकाउंट नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
-‘Get Report’ पर क्लिक करें. यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, जो आपके लिए जानना जरुरी है।