प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : पंजीकरण कराने वाले किसानों की संख्या घटी, आवेदन बढ़े

By भाषा | Updated: November 14, 2021 13:57 IST2021-11-14T13:57:15+5:302021-11-14T13:57:15+5:30

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: Number of farmers registering decreased, applications increased | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : पंजीकरण कराने वाले किसानों की संख्या घटी, आवेदन बढ़े

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : पंजीकरण कराने वाले किसानों की संख्या घटी, आवेदन बढ़े

(दीपक रंजन)

नयी दिल्ली, 14 नवंबर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत पंजीकरण कराने वाले किसानों की संख्या में खरीफ मौसम 2018 की तुलना में 2021 में करीब 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पीएमएफबीवाई के तहत खरीफ मौसम 2018 में 2.16 करोड़ किसानों ने पंजीकरण कराया था जो खरीफ मौसम 2021 में घटकर 1.50 करोड़ हो गया, हालांकि किसानों की ओर से आवेदनों की संख्या बढ़ी है।

इस प्रकार, 2018 से 2021 खरीफ मौसम के दौरान इस योजना में पंजीकरण कराने वाले किसानों की संख्या में करीब 30 प्रतिशत की गिरावट आई ।

मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, खरीफ मौसम 2019 में दो करोड़ किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण कराया था जबकि 2020 में 1.67 करोड़ किसानों ने इस योजना में पंजीकरण कराया था। वहीं, रबी मौसम 2018 में 1.46 करोड़ किसानों ने पीएमएफबीवाई योजना में पंजीकरण कराया था जबकि 2019 में 96.60 लाख किसान तथा रबी मौसम 2020 में 99.95 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया था ।

गौरतलब है कि पुरानी फसल बीमा योजनाओं में सुधार के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) की शुरुआत 2016-17 में हुई थी । इस योजना के संचालन दिशानिर्देशों में रबी मौसम 2018 और खरीफ मौसम 2020 में संशोधन किया गया था। इसका मकसद किसानों तक योजना का लाभ उचित तरीके से समय पर पहुंचाना ह्रै ।

मंत्रालय के अनुसार, 21 अक्तूबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ मौसम 2018 में ऋण लेने वाले किसानों से 2.04 करोड़ आवेदन और ऋण नहीं लेने वाले किसानों से 1.15 करोड़ आवेदन आए। खरीफ मौसम 2019 में ऋण लेने वाले किसानों से 2.38 करोड़ आवेदन और ऋण नहीं लेने वाले किसानों से 1.68 करोड़ आवेदन आए। वर्ष 2020 में कर्ज लेने वाले किसानों से 2.68 करोड़ आवेदन और कर्ज नहीं लेने वाले किसानों से 1.42 करोड़ आवेदन आए तथा खरीफ मौसम 2021 में कर्ज लेने वाले किसानों से 3.74 करोड़ आवेदन तथा कर्ज नहीं लेने वाले किसानों से 1.23 करोड़ आवेदन आए ।

मंत्रालय के अनुसार, रबी मौसम 2018 में ऋण लेने वाले किसानों से 1.33 करोड़ आवेदन आए जबकि रबी मौसम 2019 में 1.31 करोड़ आवेदन तथा 2020 में 1.23 करोड़ आवेदन आए।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ मौसम 2018 में 22 राज्यों में 475 जिलों में लागू थी। खरीफ मौसम 2021 में यह योजना देश के 19 राज्यों में 404 जिलों में लागू है । वहीं, रबी मौसम 2018 में यह योजना देश के 21 राज्यों के 486 जिलों में लागू थी। 2020 के रबी मौसम में यह योजना देश के 18 राज्यों के 389 जिलों में लागू थी ।

अगस्त में संसद में पेश कृषि संबंधी संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में सरकार से पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और झारखंड द्वारा योजना को वापस लेने अथवा लागू नहीं करने के कारणों पर उचित तरीके से ध्यान देने और उपयुक्त कदम उठाने के लिए कहा।

रिपोर्ट में समिति ने दावों के निपटारे में देरी को अस्वीकार्य बताया था और कृषि मंत्रालय से इस योजना को ज्यादा से ज्यादा तकनीक आधारित बनाने की सिफारिश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: Number of farmers registering decreased, applications increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे