PR Sreejesh Paris 2024 Olympics: खुशी है पति घर पर समय देंगे और गम है मैदान पर नहीं देख सकूंगी, श्रीजेश की पत्नी अनीश्या ने कहा-प्रशंसक होने के नाते दुखी हूं...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2024 05:02 PM2024-08-09T17:02:40+5:302024-08-09T17:03:39+5:30
PR Sreejesh Paris 2024 Olympics live update: पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के साथ ही महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हॉकी को अलविदा कह दिया।
PR Sreejesh Paris 2024 Olympics live update: लाखों भारतीयों की तरह पी आर श्रीजेश की प्रशंसक अनीश्या को मैदान पर भारतीय हॉकी की इस दीवार की कमी खलेगी, लेकिन पत्नी होने के नाते उन्हें खुशी है कि हमेशा घर से दूर रहने वाले पति का अधिक समय उन्हें अब मिल सकेगा। पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के साथ ही महान गोलकीपर श्रीजेश ने हॉकी को अलविदा कह दिया। उनकी पत्नी डॉक्टर अनीश्या ने कहा ,‘मैं उनकी पत्नी ही नहीं बल्कि प्रशंसक भी हूं। प्रशंसक होने के नाते दुखी हूं कि मैदान पर उन्हें नहीं देख सकूंगी।
This is how much it meant for all of us. Like I said, this could have been the last, but we’ve earned the right to play two more! Your support has been our strength, India. Let's keep this dream alive together! 🇮🇳 #Paris2024@TheHockeyIndia@FIH_Hockey@Olympics@Paris2024pic.twitter.com/O8fGUxgOVh
— sreejesh p r (@16Sreejesh) August 4, 2024
लेकिन पत्नी को खुशी है कि अब पति का अधिक समय मिल सकेगा। तो खुशी और गम दोनों एक साथ हैं।’ यह पूछने पर कि भारत के लिये दो ओलंपिक पदक जीतने में सूत्रधार रहे श्रीजेश का स्वागत वह कैसे करेंगी, उन्होंने कहा कि वह उनके लिये केरल का पारंपरिक खाना बनायेंगी। उन्होंने कहा ,‘उसे केरल का पारंपरिक खाना बहुत पसंद है। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों।
उसे बहुत याद आ रहा होगा और यहां आते ही मैं सबसे पहले वही पकाऊंगी।’ उन्होंने कहा ,‘हमने जश्न के बारे में अभी सोचा नहीं है लेकिन उनके भाई कनाडा से सपरिवार यहां आये हैं और पूरा परिवार एकत्र है। हमारे लिये यह बड़ा पल है और अब उनका इंतजार है।’ अनीश्या ने कहा ,‘‘ कांस्य पदक का मैच देखने पूरा घर भरा हुआ था। जश्न का माहौल है।
As I stand between the posts for the final time, my heart swells with gratitude and pride. This journey, from a young boy with a dream to the man defending India's honour, has been nothing short of extraordinary.
— sreejesh p r (@16Sreejesh) August 8, 2024
Today, I play my last match for India. Every save, every dive,… pic.twitter.com/pMPtLRVfS0
हमारे लिये यह गर्व का पल है कि वह भारत के लिये लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीतकर हॉकी से विदा हुए। दोनों बच्चे घर में इधर उधर दौड़ रहे हैं। इतने लोगों को देखकर उन्हें भी लग रहा है कि आज बहुत खास दिन है। मेरे आंसू निकलने ही वाले थे लेकिन मैंने खुद पर काबू रखा।’ बहुत लोगों को पता नहीं है कि पेरिस ओलंपिक के लिये श्रीजेश तीन खास स्टिक लेकर गए थे जिनमें से दो पर उनके बच्चों अनुश्री और श्रियांश का और एक पर पत्नी का नाम लिखा था। अनीश्या ने बताया ,‘उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिये ये तीन स्टिक रखी थी।
Together with my brothers, we fought, we bled, we conquered. For India! Forever grateful 🇮🇳 pic.twitter.com/FXMSf8QjFb
— sreejesh p r (@16Sreejesh) August 8, 2024
एक पेनल्टी शूटआउट के लिये जिस पर मेरा पसंदीदा रंग और नाम था और दो बाकी मैचों के लिये जिस पर बच्चों के नाम थे। ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में उन्होंने मेरे नाम वाली स्टिक का इस्तेमाल किया था।’ भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘अभी तक फोकस पेरिस ओलंपिक पर ही था लेकिन अब आगे के बारे में फैसला लेंगे।’
Family 🙏 https://t.co/GTjiCtBFOf
— sreejesh p r (@16Sreejesh) August 9, 2024
भारतीय हॉकी की युवा ब्रिगेड के रोलमॉडल श्रीजेश से उन्होंने क्या सीखा, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘मैंने उनसे सकारात्मकता सीखी है । वह हमेशा कहते हैं कि खेल में जीत हार और जिंदगी में उतार चढाव आते रहते हैं लेकिन अतीत को भूलकर आगे बढ़ना ही समझदारी है। और शायद यही उनकी सफलता का राज भी है।’’