भुवनेश्वर में सासंद के ‘लापता’ होने के पोस्टर लगाए गए
By भाषा | Updated: February 12, 2021 00:20 IST2021-02-12T00:20:29+5:302021-02-12T00:20:29+5:30

भुवनेश्वर में सासंद के ‘लापता’ होने के पोस्टर लगाए गए
भुवनेश्वर, 11 फरवरी ओडिशा की राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह लोगों को जगह-जगह भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी के ‘‘लापता’’ घोषित होने के पोस्टर लगे दिखाई दिए।
‘‘लापता’’ पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की हालिया विवादास्पद अधिसूचना मसौदे को लेकर सारंगी की कथित चुप्पी को लेकर सवाल उठाए गए।
इस अधिसूचना के मुताबिक, श्री लिंगराज मंदिर और श्री ब्रह्मेश्वर मंदिर के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी।
पुलिस को इस बात का कोई सुराग नहीं लग सका है कि आखिर किसने दीवारों पर सांसद के ‘‘लापता’’ होने के पोस्टर लगाए।
इस बीच, सारंगी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘मैं दिल्ली में चल रहे बजट सत्र में हिस्सा ले रही हूं और मुझे खुशी है कि भुवनेश्वर मुझे याद कर रहा है। मैं 15 फरवरी को वापस लौटूंगी और मसौदा अधिनियम के संबंध में आवश्यक कदम उठाऊंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।